CNI चर्च की बेशकीमती जमीन को लेकर छिड़ी रार

सहारनपुर। सीएनआइ चर्च की बेशकीमती करोड़ों की संपत्ति को बेचने का विवाद गहरा गया है। चर्च के पादरी ने लुधियाना की एक संस्था पर चर्च की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। थाना सदर बाजार में दर्ज मुकदमे में तीन लोगों को नामजद कराकर इन पर फर्जी तरीके से चर्च की संपत्ति बेचने का आरोप लगाया गया है।



थाना सदर बाजार क्षेत्र में स्थित सीएनआइ चर्च की करोड़ों की जमीन है। चर्च के पादरी नथैनियल दास ने थाना सदर बाजार में लिखवाए गए मुकदमे में बताया कि सितंबर 2019 से वह सीएनआइ चर्च सहारनपुर के पादरी हैं। पादरी हाउस पर कब्जे की साजिश की जा रही है। शहर का एक सिंडिकेट जमीन को कब्जाने की कोशिश में है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस आरोपितों के नाम उजागर नहीं कर रही है। वहीं, इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत के अनुसार मामले की जांच कराकर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। बता दें कि मिशन कम्पाउंड स्थित सीएनआइ चर्च पर कब्जे का विवाद नया नहीं है। इससे पूर्व भी यह विवाद गरमा चुका है। आरोपित तथा पादरी दोनों पक्षों के बीच पहले भी आरोप-प्रत्यारोप हो चुके हैं। मामला कोर्ट और पुलिस तक पहुंच चुका है।