कृपया ध्‍यान दें, इन तिथियों को निरस्‍त रहेंगी आधा दर्जन एक्‍सप्रेस ट्रेनें

गोरखपुर। गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के जिलों की 20 March 2020 गुरुवार की प्रमुख खबराें में यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, इन तिथियों को निरस्‍त रहेंगी आधा दर्जन एक्‍सप्रेस ट्रेनें खबर चर्चा में रही। इसके अलावा सफर के साथ करें वन्य जीवों का दीदार, दुधवा नेशनल पार्क से होकर फिर गुजरेगी ट्रेन, कोरोना वायरस : यूपी के मंत्री ने अफवाहों से किया सतर्क, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, Coronavirus : लापरवाही की हद, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पांच घंटे इंतजार के बाद लौट गए तीन मरीज, विश्व गौरैया दिवस : गोरखपुर के सुजीत के घर में हैं गौरैयों के चार सौ घोंसले और सैनिटाइजर नहीं है तो परेशान न हों, साबुन व गर्म पानी से धुलें हाथ खबर भी चर्चा में रही।



सफर के साथ करें वन्य जीवों का दीदार, दुधवा नेशनल पार्क से होकर फिर गुजरेगी ट्रेन


मैलानी-नानपारा रेललाइन पर 23 मार्च से ट्रेनों का संचालन फिर शुरू होगा। रेलवे के इस निर्णय से पर्यटक जहां दुधवा नेशनल पार्क में वन्य जीवों को नजदीक से देख सकेंगे वहीं स्थानीय लोगों का आवागमन भी आसान होगा। 16 फरवरी से इस रेल मार्ग पर ट्रेन बंद होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी थी।