मुरादाबाद। लॉकडाउन के बावजूद हर कोई अपने घर पर सुरक्षित पहुंचना चाह रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप से हर कोई डरा और सहमा है। घर पहुंचने की जद्दोजहद में कुछ लोगों अपनी जान तक गंवा रहे है। स्थिति भयावह है। कुछ ऐसा ही शनिवार को पाकबड़ा में दिल्ली रोड पर खचाखच भरकर आ रही बस में सवार हरियाणा से आ रहे रामपुर जिले के थाना मिलक के गांव लाडोपुर निवासी नितिन पुत्र देवेन्द्र की बस से गिरकर मौत हो गयी। नितिन हरियाणा के कुंडली में जूते की कंपनी में काम करता था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सगे-संबंधी और रिश्तेदार परिजनों को मुसीबत की इस घड़ी में हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।
रामपुर के युवक की बस से गिरकर मौत,परिवार में मचा कोहराम