गोरखपुर। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में कोरोना का आइसोलेशन वार्ड गुरुवार को ही शिफ्ट कर दिया गया। बेड की संख्या भी बढ़ाकर 60 कर दी गई। इसके पूर्व कॉलेज के नेहरू अस्पताल में बने वार्ड में सिर्फ 20 बेड थे।
विदेश से आने वालों के लिए जांच की व्यवस्था
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि कॉलेज में कोरोना की जांच की व्यवस्था की जा रही है। यहां उन्हीं की जांच की जाएगी जो 15 दिन के भीतर विदेश यात्रा से आए हों या विदेश से लौटे व्यक्ति के संपर्क में रहे हों।
इन प्रदेशों से आए लोगों की भी होगी जांच
महाराष्ट्र, तेलंगाना, आगरा, दिल्ली से लौटे लोगों को यदि बुखार, सर्दी या सूखी खांसी है तो उनकी भी जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तीसरे तल के 20 बेड के गहन चिकित्सा कक्ष में और निगेटिव आने पर दूसरे तल के 40 बेड वाले वार्ड में रखा जाएगा।
कोरोना से बचाव के लिए किया गया जागरूक
नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर में सभी कर्मचारियों में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए। सभा कर अधिशासी अभियंता ई. वाइएन राम ने सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी।
लागू हुई टोकन प्रणाली
अधिशासी अभियंताओं ने उपभोक्ताओं से अपील की कि काउंटर पर आकर बिल जमा करने की बजाय ऑनलाइन भुगतान पर जोर दें। उन्होंने बताया कि काउंटर पर संक्रमण से बचाव के लिए टोकन प्रणाली लागू कर दी गई है। अब उपभोक्ताओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं।